रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सरोना के ट्रांसजेंडर पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह में ट्रांसजेंडर समुदाय के बच्चों के द्वारा धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बच्चों के प्रोत्साहन किया।
रायपुर के सरोना में ट्रांसजेंडर पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान वहां मौजूद शिक्षकों और मुख्य अतिथियों के द्वारा प्राचीन भारत के गौरवशाली इतिहास के बारें में बच्चों को जानकारी दी गई।
आजादी की हमेशा रक्षा करनी चाहिए
गरिमा गृह के प्रबंधक पापी देवनाथ ने कहा कि, 1947 में भारत आजाद हुआ था और हमें इस आजादी की हमेशा रक्षा करनी चाहिए ।इसके साथ ही का ट्रांसजेंडर पुलिस आरक्षक शबुरी यादव ने कहा कि, भारत देश को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह ,मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस समेत सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने दशकों तक आजादी की लड़ाई लड़ी। भारत में आज जो एकता दिखाई दे रही है, इसके पीछे हमारी अनोखी संस्कृति है। जिसने हम सबको मजबूती से बांध कर रखा है।कार्यक्रम में पुलिस आरक्षक शबुरी यादव,पापी देवनाथ,रानी शेट्टी,विद्या राजपूत,गोविंद सांडेकर व अन्य मौजूद रहें।