पोल्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन : विकसित पोल्ट्री राष्ट्र के लिए 3000 पोल्ट्री किसान सम्मेलन में पहुंचे

रायपुर। शहर के होटल ओमाया गार्डन में चल रहे देश के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव के दूसरे दिन पूरे भारत से पोल्ट्री किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में आईबी ग्रुप की ओर से पोल्ट्री विशेषज्ञ डॉ. आरके जायसवाल और डॉ. मुबारक़ हुसैन ने किसानों को पोल्ट्री फार्म के प्रबंधन और आवश्यक वैक्सीनेशन की विस्तृत जानकारी दी।
दो दिवसीय पोल्ट्री सम्मेलन में तकनीकी जानकारी के साथ किसानों के लिए बहुत सी घोषणाएं और योजनाएं भी लॉन्च की गई। समृद्धि योजना द्वारा आईबी ग्रुप, किसानों को कन्या रत्न होने और उसके विवाह हेतु 25000-25000 रुपये देने की घोषणा की।
आदिवासी महिलाओं के लिए अस्मिता प्रोजेक्ट
आईबी ग्रुप द्वारा आदिवासी महिलाओं को रोजगार देने के लिए अस्मिता प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओं को जोड़कर लखपति दीदी बनाने की योजना है| अभी तक मोहला मानपुर से आदिवासी महिलाओं का चयन कर उन्हें पोल्ट्री फार्म को लेकर प्रशिक्षित किया गया है इस मामले में राज्य सरकार ओर जिला प्रशासन भी आगे आकर अच्छा काम कर रहा है और महिलाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करते हुए गांव-गांव में रोजगार से जोड़ा जा रहा है| राजनांदगांव जिले से इसकी शुरुआत हुई है इसके बाद अंबिकापुर और जगदलपुर जैसे जिलों में काम किया जाएगा।

डायरेक्टर ज़ोया आफ़रीन ने किसानों से साझा की अपनी बातें
समारोह में कंपनी की डायरेक्टर ज़ोया आफ़रीन आलम भी उपस्थित थीं। किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, भारतीय पोल्ट्री को विश्व स्तर पर लाने के लिए ईसी (एनवायरमेंटली कंट्रोल्ड) पोल्ट्री हाउस तकनीक को अपनाना ही पड़ेगा। क्योंकि भविष्य में क्लाइमेट चेंज जैसी चुनौतियों से बचना बहुत ज़रूरी है। इस बदलाव के साथ हम समान वजन की बर्ड्स और साल में लगभग 6 बैच निकालकर देश को प्रोटीन पहुँचाने के उद्देश्य में सफल हो पायेंगे।

किसानों को आगे बढ़ाने AI तकनीक ला रहे : बहादुर अली
आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश भर के जो पोल्ट्री किसान इस सम्मेलन में उपस्थित हुए है, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। आईबी ग्रुप जिस मुक़ाम पर खड़ी है उसके पीछे संघर्षों की एक लंबी सूची है। लेकिन कंपनी अपने किसानों के कारण ही इतनी बड़ी बन पाई है। आईबी ग्रुप ही एक ऐसी कंपनी है जो किसानों को व्यापार के लिए नहीं विकास के लिए साथ जोड़ती है। आईबी ग्रुप अपने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए एआई जैसी नई तकनीकों को लेकर आ रही है जिससे विकसित भारत के साथ विकसित पोल्ट्री राष्ट्र का सपना साकार हो पायेगा।
ये भी रहे मौजूद
दो दिवसीय सम्मेलन में कंपनी के सीएमडी सुल्तान अली, डायरेक्टर ज़ीशान अली और डायरेक्टर तनाज़ अज़ीज़ उपस्थित थीं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS