रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल परिसर कचहरी चौक में प्रदेश स्तरीय पर युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का आयोजन 7 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। परिचय सम्मेलन में अलग - अलग प्रदेशभर से आए लगभग 1 हजार युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। खास बात यह रही कि, विशिष्ट अतिथि और विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने भी खुद का परिचय वर के रूप में कराया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, ऐसे आयोजनों से वर-वधु खोजने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता। एक मंच पर ही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय प्राप्त होता है। आगे चलकर वे विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं। ऐसे आयोजनों से समय और धन की बचत होती है। सतनामी समाज ने आयोजित इस परिचय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि, पश्चिमी संस्कृति में विवाह भले ही कॉन्ट्रेक्ट होता है, लेकिन हमारी संस्कृति में विवाह एक पवित्र संस्कार और सात जन्मों का साथ होता है। ऐसे आयोजनो से दो परिवारों को शादी संबंध स्थापित करने में काफी सहूलियत होती है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से ऐसे सामाजिक आयोजनों में शामिल होने का आग्रह किया। 

 

सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का किया आग्रह 

गुरू बालदास साहब ने कहा कि, हर समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी लोगों से ऐसे सामाजिक आयोजनों में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। 

 

23 वर्षों से हो रहा परिचय सम्मेलन

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने कहा कि, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन उनकी समिति ने रखा है। सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में 23 वर्षों से आयोजित करते आ रहा है, इसका उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना व मन चाहा जीवन साथी चुनने का अवसर देना है। परिचय सम्मेलन के पश्चात पारिवारिक रजामंदी के अनुसार समिति सामूहिक आदर्श विवाह भी करवाता आ रहा है। हमारे ऐसे विभिन्न आयोजनों में अब तक लगभग 19 हजार 500 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। जिनमें से लगभग 65 प्रतिशत विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।

 

 

विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए लाभदायक

नवनिर्वाचित विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने कहा कि, ऐसे आयोजनों से समाज को लाभ मिलता है। युवक-युवतियों और उनके परिवारजनों को एक-दूसरे को जानने का अवसर मिलता है। आसानी से विवाह संबंध बनते है। और शादी- ब्याह में समय और धन की बचत होती है।

ये अतिथि भी मौजूद रहे

इस मौके पर सतनामी समाज के राजागुरू, धर्मगुरू, गुरु बालदास साहेब और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बृजमोहन अग्रवाल, गुरू खुशवंत साहेब, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सत्यनारायाण शर्मा, समिति के प्रदेशाध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, दिनेश खुंटे, पृथ्वीराज बघेल, अंजली बरमाल, रमेश बंजारे, कृष्ण कुमार बरमाल, जितेन्द बेलक और समाज के अन्य लोग भी शमिल हुए।