IPS डी श्रवण की NIA में पोस्टिंग : प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी, 5 साल का होगा कार्यकाल
छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसर डी श्रवण की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी में पोस्टिंग हुई है। इसके पहले वे सुकमा, राजनांदगांव, कोरबा समेत कई जिलों के एसपी भी रह चुके हैं। ;
By : Ck Shukla
Update:2024-10-03 12:22 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीआईजी रैंक के अफसर और 2008 बैच के IPS डी श्रवण की ( NIA ) नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी में पोस्टिंग हुई है। राज्य शासन ने पांच साल की प्रतिनियुक्ति के लिए उन्हें अनुमति दे दी है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल हेडक्वार्टर सेंटर रेंज रायपुर में पोस्टेड हैं।
डी श्रवण छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के आईपीएस अफसर है। उनका पूरा नाम दावुलुरी श्रवण है। डी श्रवण पुलिस अधीक्षक के तौर पर धुर नक्सल प्रभावित एरिया सुकमा में 2 साल पदस्थ रह चुके है। इसके अलावा वे सुकमा, कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली, राजनांदगांव, जगदलपुर जिलों के एसपी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें...डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा शुरू : सीएम साय ने यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना