रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को रायपुर तथा रायगढ़ में माइनिंग कारोबार से जुड़े कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई में रायपुर के साथ ओडिशा की टीम शामिल है। सूत्रों के अनुसार कारोबारियों के लिंक ओडिशा से भी जुड़े हैं, इस लिहाज से ओडिशा में कई जगहों पर सूत्रों ने छापे की कार्रवाई होने की जानकारी दी है। छापे की कार्रवाई में सौ के करीब अफसरों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक ,आयकर विभाग के अफसर रायगढ़ में माइनिंग कारोबार से जुड़े इंडस एनर्जी के पार्टनर बंटी डालमिया के अलग-अलग ठिकानों में छापे की कार्रवाई करने के लिए सुबह नौ बजे पहुंचे हैं। इसी के साथ रायपुर में माइनिंग कारोबार से जुड़े कारोबारी के विधानसभा रोड स्थित कृष्णा कांप्लेक्स तथा शेफायर ग्रींस स्थित ऑफिस में माइनिंग कारोबार से जुड़े कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई करने आईटी की टीम पहुंची है। रायपुर में चल रही छापे की कार्रवाई के बारे में आईटी के अफसरों ने किसी तरह से अब तक अधिकृत पुष्टि नहीं की है।
कई ठिकानों पर आयकर की दबिश
वही आयकर विभाग ने फर्जी दस्तावेज बनाकर टैक्स चोरी करने वाले मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में तीन कर सलाहकार के कार्यालय में भी गुरुवार को दबिश दी। इस समय आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम उनके ठिकानों में सर्वे कर रही है। बताया जा रहा है कि, एसईसीएल के सैकड़ों कर्मचारियों और अधिकारियों का फर्जी रिटर्न दाखिल करने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच में करीब 5,000 से ज्यादा टैक्स रिटर्न के दस्तावेजों को जांच के दायरे में लिया गया है।