IT Raid : कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर आईटी का छापा, संदिग्ध कार से मिले 2 करोड़ 64 लाख रुपए जप्त

रायपुर- राज्य के कई जिलों में आईटी ने छापा मारा है। इस बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर दबिश दी गई है। दरअसल, दुर्ग पुलिस की जांच में एसबीआई सेक्टर 1 के पास दो संदिग्ध वाहन मिले हैं। इस कार में 2 करोड़ 64 लाख रुपए मिले हैं और अब इन्हें जप्त कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने इस बात की सूचना आईटी को दे दी है।
आपकी जानाकारी के लिए बता दें, रायपुर, दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव और कोरबा में कई बड़े व्यापारी और बिल्डरों के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईटी के 200 से ज्यादा अधिकारी उपस्थित हैं।
इन जगहों पर मारा छापा...
बता दें, भिलाई में रहने वाले अजय चौहान के यहां सुबह 5 बजे से आयकर विभाग की टीम पहुंच गई और अजय चौहान के कर्मचारियों के मोबाइल आईटी के अफसरों ने अपने पास रख लिए हैं। रायपुर में स्थित लॉ विस्टा सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी अमर होरा के घर पर छापा मारा है। वहीं तेलीबांधा में संदीप जैन के ठिकानों पर दबिश दी है। दुर्ग में रहने वाले चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस दोनों जगह छापेमारी की है। भिलाई के पंचवटी सोसाइटी में रहने वाले एस.के. केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ में कब और कहां आईटी का छापा
अक्टूबर 2023 में आयकर विभाग ने रायपुर, जगदलपुर समेत प्रदेश भर के सराफा कारोबारियों के 9 ठिकानों पर दबिश दी थी। कई दिनों तक कार्रवाई जारी थी। करोड़ों की टैक्स चोरी भी सामने आई थी। वहीं जुलाई 2023 में रायपुर में नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के घर आईटी की टीम ने कार्रवाई की थी। इसके अलावा भी कई जिलों में राइस मिलर्स के ठिकानों पर दबिश दी गई थी। पिछले साल यानी 2022 में बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर आईटी ने कार्रवाई की थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS