मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में हादसा : सौ फीट गहरी खाई में गिरकर दो पर्यटकों की मौत

Jagdalpur, Bastar, Mendrighumar Waterfall, Accident, 100 feet deep, 2 tourists died
X
मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में हादसा
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मेंद्रीघूमर वाटरफॉल से एक घटना सामने आई है। जहां खाई के निचे दो पर्यटकों का शव मिला है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मेंद्रीघूमर वाटरफॉल से दो पर्यटक खाई में नीचे जा गिरे। वे दोनों पर्यटक लगभग 100 फीट नीचे गिरे। जिससे दोनों की मौत हो गई। इस मामले की स्पष्टीकरण अभी नहीं हुई है कि आत्महत्या है या कोई हादसा। यह पूरी घटना लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र का है।

खाई के नीचे मिला दो लोगों का शव

जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल, मंगलवार को पर्यटन समिति शाम के समय वाटरफॉल के समीप एक अज्ञात वाहन देखी थी। आस-पास देखा गया, लेकिन कोई पर्यटक नजर नहीं आया। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि कोई नीचे गिरा है। वहीं इधर-उधर देखने के बाद पर्यटन समिति को खाई के नीचे दो लोगों का शव देखने को मिला।

मामले की विवेचना में पुलिस

मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। SDOP ईश्वर त्रिवेदी ने कहा कि, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शव रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों की पहचान नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story