सीएम साय ने जनजातियों के प्रमुखों को किया सम्मानित : बैगा, गुनिया, सिरहा को प्रत्येक वर्ष मिलेगी 5-5 हजार रुपये की सम्मान निधि

CM Vishnudev Sai presenting shawl and coconut
X
शॉल और श्रीफल भेंट करते सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय परंपरा के संरक्षक बैगा, गुनिया और सिरहा को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय परंपरा के संरक्षक बैगा, गुनिया और सिरहा को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। वहीं सीएम श्री साय ने जनजातीय समुदायों को अब प्रत्येक वर्ष 5- 5 हजार रुपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की है।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, बैगा, गुनिया और सिरहा जैसे परंपरागत जनजातीय समुदायों को अब प्रत्येक वर्ष 5- 5 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। यह पहल जनजातीय समाज की सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहन देने के साथ उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़ें... बस्तर प्राधिकरण की बैठक खत्म : सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की चर्चा, पर्यटन विकास की बनाई गई योजना

परंपराओं के संरक्षण और विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने आगे कहा कि सरकार जनजातीय समाज की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के फैसले छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके गौरव को बढ़ाने में सहायक साबित होंगे। सीएम श्री साय ने जनजातीय समुदाय की परंपराओं को संजोने और उन्हें समाज के विकास में भागीदार बनाने के महत्व पर जोर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story