जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना में गड़बड़ियों की परतें अब खुलने लगी हैं। पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के खुलासे के बाद सरकार पर आक्रामक हो रहे कांग्रेस पार्टी के ही एक नेता का इस योजना में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बस्तर विधायक के प्रतिनिधि ने अपने ही परिवार की तीन अविवाहित युवतियों के नाम महतारी वंदन योजना का लाभ लेने की जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लॉक के टलनार ग्राम पंचायत में कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि ने गलत दस्तावेज लगाकर अपने घर की तीन अविवाहित युवतियों के नाम जुड़वा दिए। चौंकाने वाली बात तो यह है कि, इन दस्तावेजों को बिना सत्यापन के ही स्वीकार कर लिया गया और उनके खाते में पैसे आ रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद गांव के लोगों कलेक्टर से इसकी शिकायत की।
कलेक्टर तक पहुंचा मामला
इस मामले को लेकर कलेक्टर ने कहा कि, बकावण्ड ब्लॉक के टलनार ग्राम पंचायत में महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी उजागर हुई है। इसको लेकर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन बैंक खातों को भी होल्ड करने का आदेश जारी किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें... Mahtari Vandan Yojana: सनी को 'महतारी' बनाने वालों पर एक्शन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त
कांग्रेसियों की सोच परिवार तक ही सीमित : सांसद
माहतरी वंदन योजना में कांग्रेस नेता के फर्जीवाड़ा पर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, कांग्रेस में परिवारवाद है। सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य है। यह जो योजना है वह विवाहित महिलाओं के लिए हैं। एसडीएम जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।