महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में परिवहन विभाग की ओर से ओव्हरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए संभाग में 3 स्थलों पर धर्मकांटा बनाया जाना था। जिसमें गीदम, घाटलोहंगा टोल प्लाजा और धनपुंजी बेरियर में धर्मकांटा निर्माण का प्रस्ताव विभाग के मुख्यालय को भेजा गया था। विभाग ने इसमें से धनपूंजी बेरियर में धर्मकांटा का निर्माण किया। लेकिन जिस जमीन पर धर्मकांटा बनाया गया वह जमीन विवादित होने के चलते धर्मकांटा 6 माह से शुरू नहीं किया गया है। इसके चलते विभाग शासकीय राशि अनुपयोगी हो गई। बताया जा रहा है कि, इस जमीन का विवाद हाईकोर्ट याचिका की गई है, इसके बाद भी तथाकथित जमीन मालिक बेरियर को हटाने की नोटिस दे रहे हैं।

नए उपकरणों से किया जा रहा वाहनों का वजन

बताया जाता है कि, बाहर से आने वाली वाहनों की जांच के लिए धर्मकांटे की जरूरत पड़ती है। ओव्हरलोड चलने वाली वाहनों से फाइन वसूला जाता है। इसके लिए धर्मकांटा में वाहन सहित लोड की गई सामग्री का वजन किया जाता है। धर्मकांटा नहीं होने के चलते परिवहन विभाग ने उड़नदस्ता प्रभारियों को वाहनों का लोड के वजन लेने के लिए नए उपकरण दिया गया है, जिससे उड़नदस्ता की टीम स्थल पर ही वाहन का ओव्हरलोड ले रहे हैं।

कोर्ट के फैसले का इंतजार

संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि, धनपूंजी में बने धर्मकांटा विवादित जमीन के निर्णय के बाद ही तय किया जाएगा। हालांकि कोर्ट के फै सले का इंतजार है।