संजय यादव/कवर्धा- कबीरधाम जिले में 300 से अधिक की संख्या में गुड फैक्ट्री संचालित होती है। जिसके चलते पूरा कबीरधाम जिला जहरीले धुएं से प्रदूषित हो रहा है। रायपुर-जवलपुर नेशन हाइवे 30 के किनारे स्थित गुड फैक्ट्रियों से बड़ी मात्रा में जहरीला धुआं निकल रहा है। इन्ही गुड फैक्ट्रियों में मजदूरी के नाम पर बाल श्रमिकों से काम लिया जा है। 18 साल से कम उम्र के छोटे-छोटे बच्चों को कम वेतन पर काम में रखकर उनकी जान को जोखिम में डालकर उनसे मजदूरी कराई जा रहा है।

मशीनों पर बैठाकर काम कराया जा रहा 

बाल श्रमिकों को बिना किसी सेफ्टी के साथ बड़ी-बड़ी मशीनों पर बैठाकर काम करवा रहे हैं। जो आने वाले समय में दुर्घटनाओं को बुलावा दे सकता है। इधर, जिले में बीते दो महीने में गुड़ फैक्ट्रियों में काम करने के दौरान 3 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते गुड फैक्ट्री संचालकों का हौसला बुलंद नजर आ रहा और धड्डले से बाल श्रमिकों से काम करवा रहे हैं।