स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठे सवाल : जायसवाल बोले- पिछली सरकार में कागज के घोड़े दौड़े...काम नहीं हुआ...

health minister shyam bihari jaisawal
X
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काम करेंगे।

मनेन्द्रगढ़। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा पिछली सरकार में कागज के घोड़े बहुत दौड़े हैं। उसे हम धरातल पर लाएंगे। उन्होंने कहा कि, मनेन्द्रगढ़ हमारा नवीन जिला है। यहां पर में मेडिकल कालेज बनेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ गया है। इसमें क्या-क्या हुआ यह किसी से छिपा नहीं है। मंत्री श्याम बिहारी ने कहा हम छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवाओं में देश के अग्रणी राज्य के तौर पर पहचान दिलाने की दिशा में काम करेंगे। इसके अलावा प्रदेश में जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में भर्ती की जाएगी।

मेडिकल स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा

वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने बयान में कहा कि, प्रदेश में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ की कमी दूर करेंगे और पदों को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सभी जगह से रिपोर्ट मांगा गया है। वहीं बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्टाफ, मरीज, इक्यूपमेंट सभी विषयों को लेकर काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में एक से ज्यादा एम्स हों- मंत्री श्याम बिहारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़िया और स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मैं चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ में एक से ज्यादा एम्स हों। जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री यहां आएंगे तो हम स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मांग रखेंगे। हमारी कोशिश होगी कि, केवल एम्स में ही नहीं प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story