बाल-बाल बचे चिरमिरी के 4 परिवार : कश्मीर में जहां हुआ आतंकी हमला उसके पास ही घूम रहे थे, स्थानीय व्यापारी ने की मदद

jammu kashmir, pahalgam terror attack, Manendragarh, 4 family safely escape
X
जम्मू कश्मीर पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले में 26 पुरुषों की मौत हो गई, ऐसे में छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से घूमने के लिए गए पर्यटक सुरक्षित है।

रविकांत सिंह राजपूत- प्रविन्द्र सिंह-बैकुंठपुर। एमसीबी जिले की कोयलांचल नगरी चिरमिरी से घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गए 4 परिवार के 11 सदस्यों का दल आतंकी हमले के दौरान उसी क्षेत्र में मौजूद था, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में चिरमिरी के 11 पर्यटक बाल-बाल बच गए,इनमें भाजपा पार्षद पूर्वा स्थापक, पूर्व पार्षद शिवांश जैन समेत तीन बच्चे भी शामिल थे। बीते 18 अप्रैल को चिरमिरी से कुलदीप स्थापक, हैप्पी बधावन, शिवांश जैन, आशीष अग्रवाल सपरिवार पर्यटन पर कश्मीर गए हुए थे। हमले की सूचना मिलते ही परिजनों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में यह पुष्टि हुई कि सभी यात्री घटना स्थल से सुरक्षित दूरी पर थे और उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची। इसके बाद चिरमिरीवासियों ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए राहत की सांस ली।

jammu kashmir, pahalgam terror attack, Manendragarh, 4 family safely escape

कश्मीरी व्यवसायी का मिला सहयोग-

स्थानीय कश्मीरी व्यापारी नजाकत अली ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। नजाकत हर साल सर्दियों में चिरमिरी आकर गर्म कपड़े बेचते हैं। पर्यटक उन्हीं के साथ पहलगाम के आस-पास घूम रहे थे। फायरिंग के दौरान उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए सभी की जान बचाई। घटना के बाद चिरमिरी में परिवारों के लोग चिंतित हैं। चिरमिरी निवासी कुलदीप ने बताया कि इन लोगों का सहयोग आजीवन याद रहेगा।

jammu kashmir, pahalgam terror attack, Manendragarh, 4 family safely escape

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हमला हुआ है, पर्यटकों पर बंदूकधारियों ने फ़ायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है। नरेंद्र मोदी ने इसे आतंकवादी हमला बताया और कहा कि हमले के ज़िम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। इस आतंकी हमले में नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल हैं, बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्‍तान के और एक कश्‍मीरी है। पर्यटकों का नाम पूछ - पूछकर आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियों की बौछार की । पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्‍त सउदी अरब गए हुए है, सउदी से मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर पहलगाम जाने के त्वरित निर्देश दिए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story