रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के माध्यम से साय सरकार के सुशासन और विकास को अभिव्यक्त किया। उन्होंने रेत की अद्भुत कृति तैयार कर छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को दर्शाया। इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अन्य मंत्री भी उपस्थित थे।
रायपुर । भाजपा सरकार के जनादेश परब कार्यक्रम के दौरान मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। @BJP4India @BJP4CGState @ChhattisgarhCMO @vishnudsai @JPNadda pic.twitter.com/78KiDySvuE
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 14, 2024
नादेश परब कार्यक्रम में सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला से सबका ध्यान आकर्षित किया। उनकी रेत की अद्भुत कृति ने सभी का मन मोह लिया। इस कृति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन और विकास की झलक दिखाई दी। उन्होंने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने सैंड आर्ट के माध्यम से सरकार के विभिन्न योजनाओं की कृति उकेरी।
इसे भी पढ़ें....रफ्तार का कहर : वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
विभिन्न योजनाओं की बनाई सुंदर कृति
पटनायक ने सैंड आर्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की प्रधानमंत्री आवास, लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बहाली, कृषक उन्नति योजना, एक पेड़ मां के नाम, न्यौता भोज, महतारी वंदन, तेंदूपत्ता, राजिम कुम्भ, राम लला दर्शन योजना, नई औद्योगिक नीति, संवर रहा छत्तीसगढ़ और सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल को बड़े ही कलात्मक ढंग से उकेरा। सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ में एक वर्ष में हुए विकास को प्रस्तुत किया।