मुकेश बैस- जांजगीर चांपा। सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है। लेकिन क्या उसका लाभ वास्तविक लोगों को मिल रहा है? अभी दो दिन पहले ही सीएम साय ने जांजगीर-चांपा में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। लेकिन वह लोकार्पण के चंद घंटे बाद ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया।

जहां एथलीट्स को दौड़ने की प्रेक्टिस करनी थी वहां पर असामाजिक तत्व बाइक दौड़ाकर रील्स बना रहे हैं। सबसे दुखद तो यह है कि, इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। स्टंटबाज रनिंग ट्रैक पर अपनी बाइक से स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खिलाड़ी और आम लोग इसका विरोध कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें... जांजगीर-चांपा को मिली स्टेडियम की सौगात : सीएम साय ने किया शुभारंभ, बोले- खेल प्रतिभाओं को निखारने का मिलेगा मौका

6 जनवरी को सीएम ने किया लोकार्पण

दरअसल, 6 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खोखरा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर का लोकार्पण किया था। स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, फुटबॉल, रनिंग ट्रैक, स्केटिंग, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस जैसे कई खेलों का आनंद लिया जा सकता है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां बॉक्स क्रिकेट की सुविधा के साथ ही फुटबाल ग्राऊंड के लिए स्पेशल घास का मैदान तैयार किया गया है। इसके अलावा एथलेटिक प्रतियोगिताओं के लिए शानदार रनिंग ट्रैक भी तैयार किया गया है।