Logo
सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को मयाली में मधेश्वर महादेव के समीप आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। जहां उन्होंने पूरे भक्तिभाव से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के साथ शिव कथा का श्रवण किया। 

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को मयाली में मधेश्वर महादेव के समीप आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। जहां उन्होंने पूरे भक्तिभाव से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के साथ शिव कथा का श्रवण किया। उन्होंने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मधेश्वर महादेव की छायाचित्र भेंटकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उनसे प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद लिया। 

कथा स्थल में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित परिवार के सदस्यगण, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग,  कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह और भारी संख्या में भक्तगणों ने कथा स्थल पहुंचकर कथा का श्रवण किया। 

CM Vishnudev Sai listening to the story with devotees
भक्तों के साथ कथा सुनते सीएम विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का 27 मार्च को पुनः शुभारंभ

सीएम श्री साय ने कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि, यह हम सबका परम सौभाग्य है कि, भगवान शिव की कथा कहने के लिए महापंडित प्रदीप मिश्रा जशपुर के मधेश्वर महादेव धाम मयाली में पधारे है। इस दूरस्थ अंचल में पांच दिन से शिव भक्ति की अविरल धारा बह रही है। अभी दो दिन और कथा चलने वाली है। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अध्यात्म से सीधे जुड़ने का सुनहरा अवसर मिला है। मधेश्वर महादेव धाम का यह स्थान हम सब लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है। इसकी ख्याति विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग की है। उन्होंने आगे कहा कि, रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना से अभी तक 22 हजार से अधिक लोग अयोध्या जाकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं। रमन सिंह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना संचालित की जाती थी। इस योजना का पुनः 27 मार्च को शुभारंभ  किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से उनके इच्छानुसार तीर्थ स्थल का दर्शन कराया जाएगा। 

CM Vishnudev Sai dancing with devotees
भक्तों के साथ थिरकते हुए सीएम विष्णुदेव साय

  
पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समुदाय के लोगों ने सुनी शिव महापुराण कथा

विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समुदाय के लोगों ने भी भक्ति रस की बह रही अविरल धारा में दिव्य स्नान किया। ग्राम पंडरसिली, तहसील मनोरा से आए पहाड़ी कोरवा और बगीचा ब्लॉक के ग्राम बेहेराखार एवं भितघारा से बिरहोर समुदाय के लोग अच्छी खासी संख्या में  यहां पर कथा का श्रवण करने पहुंचे थे। पहाड़ी कोरवा समुदाय से आने वाले संतोष राम, बजरु  राम, शंकर राम, दुर्गा राम और बिरहोर समुदाय के गेदु राम, गुरुबारु राम, लाखा राम ने बताया कि भगवान शिव की कथा सुन कर उनके मन को एक आत्मिक खुशी मिली है। उन्होंने कहा कि पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के प्रवचनों में जिस प्रकार से शिव भक्ति के साथ ही सार्थक जीवन जो संदेश दे रहे है वह हम सबके जीवन को एक नई राह दिखा रहा है।

jindal steel jindal logo
5379487