गांजा तस्कर हीराधार यादव की संपत्ति फ्रीज : अवैध कमाई कर करोड़ों कमाया था, कई बार हो चूका गिरफ्तार

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने लगातार गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सफेमा कोर्ट मुंबई की ओर गांजा तस्करी की करोड़ों की अवैध कमाई संपति को फ्रीज कराई है। कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की संपति को फ्रीज किया गया। हीराधार यादव लंबे अरसे से गांजा तस्करी में शामिल है और कई बार गिरफ्तार भी हो चुका है।
सरगुजा आईजी रेंज अंकित गर्ग और एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पहली बार जशपुर जिले से सफेमा के तहत् कार्यवाही की गई है। गांजा के अभ्यासत अपराधी हीराधर यादव की गांजे के अवैध व्यापार से अर्जित संपत्ति के सनपहरण पर सक्षम अधिकारी सफेमा मुंबई की मुहर लगी। इसके खिलाफ जशपुर के अलावा सीतापुर में गांजा तस्करी के 2 मामले है। अभियुक्त के ग्राम हल्दीझरिया स्थित मकान की कीमत 1 करोड़ 1 लाख 47 हजार 1 सौ 34 रूपए है । 5 वाहन की कीमत 37 लाख 35 हजा रूपए है। कुल कीमत 1 करोड़ 38 लाख 82 हजार 1 सौ 34 रूपए है।
जशपुर जिले की पुलिस ने सफेमा कोर्ट मुंबई की ओर गांजा तस्करी की करोड़ों की अवैध कमाई संपति को फ्रीज कराई है। हीराधार यादव लंबे अरसे से गांजा तस्करी में शामिल है. @JashpurDist #Chhattisgarh @SpJashpur #Ganjasmuggling pic.twitter.com/KqqPUYFRvX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 22, 2025
सरगुजा जिले में 2 अपराध दर्ज है हीराधर यादव के खिलाफ
दरअसल, जशपुर जिले के हल्दीझरिया थाना बागबहार निवासी हीराधर यादव ओड़िसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में व्यापार का पुराना सरगना था। हीराधर यादव को चौकी कोतबा थाना बागबहार द्वारा 27 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा था, जिस पर धारा 20(बी)(पप)(सी) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। आरोपी शातिर किस्म का गांजा तस्कर था। जिसके खिलाफ सरगुजा जिले में भी गांजा तस्करी के 2 अपराध दर्ज है।
इसे भी पढ़ें...गांजा की अनूठी तस्करी : बाइक से फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का दिखावा कर ले जा रहा था सवा क्विंटल गांजा
अपचारी नाबालिग को अभिरक्षा में रख गया
बता दें कि, पूर्व में 2 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि, ग्राम पीठाआमा चौक के पास एक तस्कर गांजा तस्करी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने ग्राम पीठाआमा चौक के पास नाकाबंदी कर सी.जी. 13 ए.डब्ल्यू 4063 कार के चालक और उसमें सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे एवं पानी गिरने का मौका पाकर भाग गया था। पुलिस ने कार को चेक किया तो एक 16 वर्षीय बालक मिला । जो कार का गेट नहीं खुलने पर भागने में असफल रहा। पुलिस ने बालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ 27 किलोग्राम बरामद किया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए बताई जा रही है। अपचारी नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया। अपचारी बालक से पूछताछ पर बताया कि , गांजा हीराधर यादव का है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS