सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम : बिरहोर और पहाड़ी कोरवा जनजातीय समुदाय को मिल रहा पक्का आशियाना

खुर्शीद कुरैशी - जशपुर नगर। केंद्र सरकार की तरफ से देश के सभी वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, ऐसी ही एक योजना का नाम पीएम जनमन योजना है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत पीएम सुदूर अंचलों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजातीय परिवार के लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराना है।
यह योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए है। देश के उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 ऐसे समुदायों की पहचान की गई जो विशेष रूप से कमजोर औऱ मुख्यधारा से कटे हुए जनजातीय समूहों में शामिल है। इस योजना के तहत इस जनजातीय समुदाय के विकास की कोशिश की जा रही है।

ये सुविधाएं मिलेंगी
योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना है।
382 आवास बनकर तैयार
दरअसल पीएम जनमन योजना के तहत जशपुर जिले के सुदूर अंचलों में निवास करने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त बिरहोर, पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगो को सरकार द्वारा पक्के का मकान दिया जा रहा है। पीएम जनमन योजना के तहत जिले में 1954 पीएम आवास की स्वीकृति हुआ है। जिसमें 382 आवास बनकर तैयार हो गया है।
जनजातियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साय सरकार का जताया आभार
पद्मश्री जागेश्वर यादव ने बताया कि, बगीचा जनपद के शिवरीनारायण में रहने वाले बिरहोर समुदाय के 28 परिवार निवास कर रहे है। जिसमें 10 परिवार का आवास बनकर तैयार है। वही 18 परिवार का आवास निर्माणाधीन है। बिरहोर जनजातीय के मुखिया ने बताया कि, पहले हमलोग घास फूंस के घरों में रहते थे और बरसात के दिनों में आंधी तूफान से हमारा आसियान उजड़ जाता था। तेज बारिश में हमको रात भर जगना पड़ता था, लेकिन अब हमको पक्का मकान मिल गया है। अब हमें बरसात के दिनों में जिन समस्याओं से जूझना पड़ता था उससे राहत मिलेगी। पक्के मकान पाकर यह जनजातीय परिवार कॉफी खुश है और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साय सरकार का आभार जताया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS