धर्मातंरण मामले ने पकड़ा तूल : विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन का किया ऐलान, कालेज की मान्यता रद्द करने की मांग

Bajrang Dal district president Vijay Aditya Singh Judeo
X
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव
कुनकुरी में नर्सिंग कालेज की प्राचार्य द्वारा हिंदू छात्रा पर धर्मातंरण के लिए दबाव बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से गुरूवार को कुनकुरी में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। 

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में नर्सिंग कालेज की प्राचार्य द्वारा हिंदू छात्रा पर धर्मातंरण के लिए दबाव बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से गुरूवार को कुनकुरी में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

कुनकुरी में आयोजित पत्रवार्ता में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बताया कि, कुनकुरी के सलियाटोली से रैली दोपहर 12 बजे रवाना होगी। उन्होनें बताया कि इस रैली में पूरे जिले से हजारों की संख्या में सनातन समाज के लोग जुटेगें। रैली सलियाटोली के नर्सरी से रवाना हो कर जय स्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां विवादित संस्था की मान्यता रद्द कर, छात्रा को प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए दबाव बनाने वाली नर्सिंग कालेज की प्राचार्य विंसी जोसेफ को तत्काल गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा जाएगा। आंदोलन का समापन कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थित दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के पास होगा।

Bajrang Dal district president Vijay Aditya Singh Judev had come to meet student Amisha Bai
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव छात्रा अमीषा बाई से मिलने पहुंचे थे

सरकार जांच कर करे कार्रवाई

श्री जूदेव ने आगे कहा कि, इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आचार्य राकेश पहुंच रहे हैं। धर्मांतरण का यह मामला बेहद गंभीर है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की कार्रवाई की है। लेकिन सनातन धर्म के लोग यह जानना चाहते है कि आखिर जांच रिपोर्ट में क्या आया है? और इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है। उन्होनें कहा कि मतांतरण में जुटे हुए सभी संस्थाओं की गहनता जांच कर उनके विरूद्व कार्रवाई होना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story