सरपंच सदन पर विभाग का कब्जा : जोरदार प्रदर्शन कर सरपंचों ने की खाली करने की मांग, जनपद सीईओ ने दिया आश्वासन

All the Sarpanchs reached the District Panchayat
X
जनपद पंचायत पहुंचे सभी सरपंच
जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद पंचायत परिसर में सरपंचों के उपयोग के लिए बनाए गए सरपंच सदन आरईएस विभाग ने कब्जा कर कर लिया। जिससे नाराज सरपंचों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद पंचायत परिसर में सरपंचों के उपयोग के लिए बनाए गए सरपंच सदन आरईएस विभाग ने कब्जा कर कर लिया। जिससे नाराज सरपंचों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सरपंचों ने नारेबाजी करते हुए सरपंच सदन को खाली कराने की मांग की।

दरअसल, पत्थलगांव विकासखण्ड के कई पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंचों ने प्रदर्शन किया और जल्द भवन को खाली करने की मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे सरपंचों का कहना है कि, यह भवन उनके ठहरने और बैठकों के लिए बनाया गया था। लेकिन आरईएस विभाग ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंचों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सरपंच सदन को खाली कराने और इसे मूल उद्देश्य के लिए उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भवन खाली नही कराई गई, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

जनपद सीईओ ने जल्द भवन खाली करवाने का दिया आश्वासन

इस पर जनपद सीईओ व्हीके राठौर ने कहा कि, अब तक सरपंच सदन का उपयोग नहीं होने के कारण आरईएस कार्यालय यहां संचालित किया जा रहा था। हालांकि, सरपंचों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब इसे खाली कराया जाएगा। सरपंचों ने प्रशासन के इस आश्वासन के बाद संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि, जल्द ही सरपंच सदन उनके लिए उपलब्ध होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story