दो तस्कर गिरफ्तार : ओडिशा से गांजा लेकर जा रहे थे उत्तरप्रदेश, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा 1 क्विंटल गांजा

जशपुर जिले के तपकरा पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्कर हो गिरफ्तार किया है। गांजा लेकर तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग से होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे थे। ;

Update: 2025-01-13 11:12 GMT
Jashpur, Smugglers, Tapkara police, Chhattisgarh News In Hindi,  Crime News
दो तस्कर गिरफ्तार
  • whatsapp icon

जितेन्द्र सोनी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पुलिस लगातार गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही हैै। मामला पूरा तपकरा थाना क्षेत्र का है। 

दरअसल, जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि, एक  स्विफ्ट कार में सवार दो युवक ओडिशा से राज्य से गांजा लेकर तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग से होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर रास्ते सें आने -जाने वाले वाहनों की चेंकिग की। इसी दौरान मारुति स्विफ्ट कार आता दिखाई दिया। इसके बाद उस वाहन को नाकाबंदी कर रोक कर तलाशी लेने पर ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे 7 पैकेट, पीछे की सीट के नीचे से 11 पैकेट, कार के पीछे डिक्की से 28 पैकेट और इस प्रकार कुल 46 पैकेट, भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया गया है। 

इसे भी पढ़ें...सब्जी की आड़ में शराब तस्करी : चेकिंग के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार, 61 पेटी शराब बरामद

दोनों तस्कर उत्तरप्रदेश के रहने वाले 

बरामद किए गए गांजा का कुल वजन 1 क्विंटल के करीब है। जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए है। कार से गांजा के तस्करी कर रहे आरोपी सूरज गौतम और शिवम गुप्ता हो गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों युवक उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से उनका मोबाइल भी जप्त कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। 
 

Similar News