मायली में शिव महापुराण : पं. प्रदीप मिश्रा बोले-जो कैलाश मानसरोवर की यात्रा न कर पाएं वे मधेश्वर महादेव का दर्शन कर लें

Jashpur News Shiv Mahapuran Katha, Pandit Pradeep Mishra, Chhattisgarh News In Hindi, District Admin
X
पं. प्रदीप मिश्रा
जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक के मायली गांव में शिव महापुराण कथा के पहले दिन शिवभक्ति में डूबे श्रद्धालु डूबे नजर आए। 

खुर्शीद कुरैशी - जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मायली में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। मायली में हर हर महादेव से गूंजता पूरा स्थल शिव भक्ति से डूबे हुए है। यहां का भक्तिमय वातावरण सचमुच चकित करने वाला था। शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से हो रहे भगवान शिव की दिव्य कथा ने भक्ति का ऐसा रस घोला की शिवभक्त झूमते नजर आए।

शिव महापुराण कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा कि, जो कोई कैलाश मानसरोवर का यात्रा नहीं कर पाता वो मधेश्वर महादेव का दर्शन कर ले, तो जीवन धन्य हो जाएगा। भारत भूमि पर और सनातन धर्म में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। महाराज ने देवराज ब्राह्मण के जीवन से जुड़े कथा को सुनाकर सार्थक कर्म कर जीवन जीने का संदेश भी दिया।

jashpur

27 मार्च तक होगी कथा

कुनकुरी विकासखंड में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मान्यता प्राप्त मधेश्वर महादेव के समीप शिव महापुराण कथा हो रहा है। इस शिव महापुराण कथा को सुनने छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। 27 मार्च तक चलने वाली इस कथा में श्रद्धालु दिव्य अनुभव प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आज शिव महापुराण कथा का रसपान किया।

jashpur

श्रदालुओं की विशेष सुविधा

जशपुर जिला प्रशासन ने भी श्रदालुओं की सुविधा के लिए पूरे इतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल में मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पंडाल, भोजन, पेयजल, पार्किंग, अस्थाई शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा, रूट चार्ट, मेडिकल सहित अन्य व्यवस्था किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story