ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े लूट : 3 से 4 लाख का सोना-चांदी गायब, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Neelam Jewellers
X
ज्वेलरी दुकान में लूटपाट
दिनदहाड़े बदमाशों ने 3 से 4 लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए हैं। कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है। यहां पर ताबीज देखने के बहाने ज्वेलर्स दुकान में घुस गए थे। जिसके बाद उठाईगीरी की वारदात को दो लोगों ने अंजाम दिया है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ज्वेलर्स संचालक किसी काम में व्यस्त था। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण लिए और मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला तखतपुर के पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित नीलम ज्वेलर्स का है।

बदमाशों की करतूत

सराफा कारोबारी जमुना प्रसाद कश्यप ने थाने में 3 से 4 लाख के सोने-चांदी के आभूषण की लूट की जानकारी दी है। दिनदहाड़े लूट की घटना होने की वजह से जिले के कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सीसीटीवी कैमरे में शातिर बदमाशों की करतूत कैद हो गई है। इसके बाद से तखतपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है।

ज्वेलरी दुकान के स्टाफ से सोना-चांदी लूटा

दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो बाइक सवार ओम ज्वेलर्स में सोने-चांदी के ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए थे। दरअसल, संचालक ने दुकान बंद करने के बाद स्टाफ को ज्वेलरी लेकर घर में रखने के लिए कहा था। इसी बीच दूकान से कुछ दुरी पर बैठे लुटेरों ने ज्वेलरी लूट ली। यह

पूरा घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

बैग में रखे सोने और चांदी के आभूषण को लेकर दो बाइक सवार ने फरार हो गए हैं। इस मामले सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल, टीआई और साइबर की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर की जांच कर नाकाबंदी की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story