सामने आएगी झीरम कांड की सच्चाई : डॉ. रमन सिंह बोले- विधानसभा में पेश होगी रिपोर्ट, बघेल बोले- तोड़ मरोड़कर पेश करेगी सरकार

Former CM Bhupesh Baghel
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
स्पीकर अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि, विधानसभा में झीरम घाटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट में सच्चाई को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्पीकर अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि, विधानसभा में झीरम घाटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट में सच्चाई को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, झीरम का सच सामने आना चाहिए, लेकिन इसे रोका जा रहा है। इस संबंध में एक बार रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी गई है। हमारी सरकार में दो सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया था। अब उस समिति की रिपोर्ट का क्या होगा? अब रिपोर्ट में सच्चाई को तोड़ मरोड़कर पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें... मौत पर एक्शन : सरकार ने बनाई 5 सदस्यीय जांच टीम, बिलासपुर पहुंचे जांच अधिकारी

छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का भी हो आयोजन

मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोरा तिहार के आयोजन पर उन्होंने कहा कि, यह अच्छी बात है और उन्हें प्रदेश की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। सभी तीज त्योहारों के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का भी आयोजन किया जाना चाहिए।

राज्यपाल अपनी ही सरकार से असंतुष्ट हैं

राज्यपाल रमेन डेका जिलों में समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, राज्यपाल को इस तरह काम करने की आवश्यकता नहीं है। क्या राज्यपाल अपनी ही सरकार से असंतुष्ट हैं? सरकार काम नहीं कर रही है, इसलिए उन्हें बैठक लेनी पड़ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story