पत्रकार की हत्या पर सियासत : कांग्रेस ने सरकार को घेरा तो भाजपा ने आरोपी को बताया 'कांग्रेसी कांटेक्ट किलर'

Journalist, Mukesh Chandrakar murder case, BJP Congress, accused Suresh Chandrakar
X
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश सैप्टिक टैंक में मिला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है।

रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। भाजपा ने उसके साथ लिखा है कि, राहुल गांधी...जवाब दो, कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ क्यों।

पोसट में भाजपा ने आगे लिखा है कि, 'कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!' घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों...ज़रा अपनी गिरेबां पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है! बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? राहुल गांधी जवाब दो।

कांग्रेस ने सरकार के साथ ही मीडिया पर भी उठाए सवाल

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर पोसट कर इस हत्याकांड को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा...छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज...पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था। ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया। BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है. क्योंकि मीडिया में 'सब चंगा सी' मोड ऑन है। हमारी मांग है कि, इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story