कबीर गुरुद्वारा का 70 वां स्थापना दिवस : बड़ी संख्या में संत कबीर के अनुयायी हुए शामिल, वर्ष 2025 के कैलेंडर का किया गया विमोचन

बसंत राघव- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कबीर गुरुद्वारा का 70 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संत कबीर के अनुयायी भारी संख्या में शामिल हुए। स्थापना दिवस के अवसर पर पूरा परिसर संत कबीर के अमृत वचनों से गूंज उठा। वहीं इस कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल भी शामिल हुए। इस दौरान वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया। साथ ही कबीर की साखी का पाठ करने वाले बच्चों को कॉपी पेन का वितरण किया गया।
झोपड़पारा कीर्तिनगर कबीर गुरुद्वारा का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल मौजूद रहे। स्व. बाबूदास बघेल एक साधारण रेलवे कर्मचारी थे। जिन्होंने सदगुरु कबीर साहब जी के विचारों, वाणियों के प्रचार-प्रसार करने के लिए बिलासपुर शहर रेलवे परिक्षेत्र में कबीर गुरुद्वारा बनाने का संकल्प लिया। इसके उन्हें अपने काम से निलंबित भी होना पड़ा था। जिसके बाद बघेल जी के अथक प्रयासों के बाद 5 जनवरी 1955 को सद्गुरु कबीर गुरुद्वारा की स्थापना साकार हुई थी।

विधायक अग्रवाल ने गुरुद्वारा का कायाकल्प कराया
आज से 70 वर्ष पहले यहां छोटा सा पूजा स्थल था। बी एल मानिकपुरी,सेवा निवृत डिप्टी कलेक्टर, एल डी पपीहे, छेदीदास ग्वाल, आनंद दास महानदिया और जन सहयोग से गुरुद्वारा का विस्तार किया। जिसके बाद उस समय के तत्कालीन मंत्री और वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल ने लगभग 12 लाख की राशि स्वीकृत कर इस सद्गुरु कबीर गुरुद्वारा का भव्य विकास कराया।
गुरुद्वारा समिति ने कैलेंडर विमोचन किया
लगभग 100 बच्चों को कॉपी,पेन,पेंसिल का वितरण किया गया। इन बच्चों से हर पूर्णिमा और समय-समय पर कबीर की साखी का पाठ कराया जाता है। वहीं इस दौरान गुरुद्वारा समिति ने प्रकाशित वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया। अध्यक्ष उत्तम दास मानिकपुरी रेलवे के चीफ मटेरियल मैनेजर नवीनसिंह सिंह, डॉ देवघर महंत, डॉ पी डी महंत, अजय यादव, डॉ मानिकदास मानिक, दिनेश दीवान, लव कुमार ,सचिव बबलू नारायण दास शेखर सोहन दास उपस्थित रहे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS