मंत्री राजवाड़े अचानक पहुंचीं कांकेर : आंगनबाड़ी में मिली लापरवाही पर भड़कीं, कार्यकर्ता और अफसरों को लगाई फटकार

Kanker, Minister Rajwade, Anganwadi, Negligence, Workers, Officers, Reprimanded
X
कार्यकर्त्ता को फटकार लगाते हुए मंत्री राजवाड़े
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक स्थित दरगाहन गांव में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 24 अप्रैल को अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया।

गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक स्थित दरगाहन गांव में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 24 अप्रैल को अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर मंत्री ने नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

मंत्री को केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति, भोजन रोस्टर का पालन न होना और व्यवस्थाओं में लापरवाही दिखाई दी। इस पर उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

मंत्री ने अफसर को लगाई फटकार

वहीं 15 अप्रैल को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आकस्मिक बालोद जिले का दौरा किया था। इस दौरान मंत्री की औचक निरीक्षण से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद सखी वन स्टॉप सेंटर, घरौंदा, वृद्धाश्रम, नशा मुक्ति केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। मंत्री के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नदारत दिखे थे। वहीं मौके पर समाज कल्याण विभाग की सचिव, महिला बाल विकास विभाग की सचिव, संचालक सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

जिला भाजपा संगठन ने सर्किट हाउस में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग अधिकारी की शिकायत कर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आगबबूला हो गई और उन्होंने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को कड़ी फटकार लगा दी थी। इस दौरान उन्होंने सुधर जाने की हिदायत भी दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story