बीच सड़क पर हंगामा : नो पार्किंग जोन में खड़ी स्कूटी पर पुलिस ने लगाया लॉक, बिफरी महिला ने कर डाला ट्रैफिक जाम

छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में एक सकूटी सवार महिला ने गुरुवार को बीच सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। उसने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर खड़ी कर दी। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2024-12-12 13:14 GMT
Kanker, No parking zone, Parked scooty, Traffic police locked, Woman jammed road
ट्रैफिक पुलिस ने महिला की स्कूटी के पहिए पर लॉक दी और महिला ने कर डाला ट्रैफिक जाम
  • whatsapp icon

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय में एक महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने महिला की स्कूटी के पहिए पर लॉक लगा दिया था। स्कूटी नो पार्किंग जोन में खड़ी होने पर पुलिस ने लॉक किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला कांकेर के मस्जिद चौक का है। यहां नो पार्किंग जोन में अपनी स्कूटी खड़ी कर महिला कहीं गई थी। लौटकर उसने देखा कि, उसकी स्कूटी पर पुलिस ने पिछले चक्के में बड़ा सा लाक लगा दिया। बस फिर क्या था, महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने आव देखा न ताव बस अपनी स्कूटी घसीटकर सड़क के बीचोबीच खड़ी कर दी और खुद भी बीच सड़क पर स्कूटी के पास ही खड़ी हो गई। महिला की इस हरकत ने यायात में बाधा उत्पन्न कर दी। आने-जाने वाला हर सख्श रुककर माजरा जानने की कोशिश करने लगा, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई। 

अंतत: पुलिसवालों को ही झुकना पड़ा

आखिरकार ट्रैफिक को क्लीयर करने के लिए पुलिसवालों ने महिला से स्कूटी किनारे ले जाने की गुजारिश की, लेकिन महिला के न तो तेवर कम हुए और ना ही उसने स्कूटी हाथ लगाने दी। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। तब जोकर पुलिसवालों ने खुद ही झुकना मुनासिब समझा और लाक खोलकर समझा बुझा कर महिला को शांत कराया। तब जाकर व्यवस्था बहाल सामान्य हुई।

Similar News