संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में देर रात पोड़ी चौकी को घेर कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जिसमे ग्रामीणों ने ASI दिनेश झारिया पर 2 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे। आरोप यह है कि IPL सट्टे में 4 आरोपी पकड़े गए थे। जिन्हे छोड़ने के मामले में 4 लाख रुपए मांगे गए थे। पर 2 लाख रुपए में मामला सेट हुआ था। मामला पौड़ी चौकी का है।
कवर्धा जिले में पोड़ी पुलिस चौकी को घेर कर ग्रामीणों ने हंगामा किया। जिसमे ASI दिनेश झारिया पर 2 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है. @KabirdhamDist #Chhattisgarh @CG_Police @Kabirdhampolice pic.twitter.com/wR8WZ2kYcE
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 9, 2025
2 लाख रुपए लेने के बाद भी भेजा जेल
दरअसल, 2 लाख रुपए लेने के बाद भी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पैसे वापस लेने के लिए हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने दिनेश झारिया से 2 लाख रुपए वापस लेने और कारवाई करने की मांग की है। मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने का बोडला SDOP (Sub-Divisional Police Officer) ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है।