शपथ ग्रहण समारोह : पांडातराई की नव निर्वाचित अध्यक्ष सहित कई पार्षदों ने ली शपथ

Newly elected President Sarita Soni taking oath
X
शपथ लेती हुई नव निर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी
कवर्धा जिले के नगर पंचायत पांडातराई में नव निर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा भी शामिल हुईं।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नगर पंचायत पांडातराई में नव निर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा भी शामिल हुई और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, राज्य, केंद्र और स्थानीय निकाय में एक ही पार्टी की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिससे पांडातराई के नागरिकों को अधिक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता सोनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नगर पंचायत में अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

शहर के विकास को दी जाएगी प्राथमिकता

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सोनी ने कहा कि, नगर के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। खासकर सड़क, स्वच्छता, जल आपूर्ति, और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, सरकार की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा सबसे पहली प्राथमिकता नगर में सुसज्जित बस स्टैंड निर्माण कराना एवं चुनाव में जारी किए गए 26 बिंदुओं के संकल्प को पूरी की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story