पंचायत चुनाव : नामांकन भरने परंपरागत वेश-भूषा में पहुंचे बैगा, लाव- लश्कर के साथ पहुंचे निर्वाचन आफिस

कवर्धा जिले की केसदा गांव के जगनी कामू बैगा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से आज नामांकन जमा किया। इस दौरान वह अपने पारंपरिक बैगा वेशभूषा और नृत्य रैली के साथ नजर आयीं।;

Update:2025-02-03 19:58 IST
नामांकन जमा करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी जगनी कामू बैगाCongress candidate Jagani Kamu Baiga arrived to submit his nomination
  • whatsapp icon

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा  जिले की केसदा गांव के जगनी कामू बैगा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से आज नामांकन जमा किया। इस दौरान वह अपने पारंपरिक बैगा वेशभूषा और नृत्य रैली के साथ नजर आयीं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाया है। यह फैसला न सिर्फ उनके लिए, बल्कि बैगा समाज की महिलाओं के लिए भी गर्व का विषय है। 

जगनी कामू बैगा की इस उपलब्धि को विशेष महत्व इस कारण से भी दिया जा रहा है, क्योंकि बैगा समाज हमेशा से आदिवासी समुदाय का हिस्सा रहा है। पारंपरिक रूप से राजनीतिक प्रतिनिधित्व में उनकी भागीदारी कम रही है। अब जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है, तो यह उस बदलाव का प्रतीक बन चुका है, जिसे हम अपने समाज में देखना चाहते हैं। खासकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए। 

समाज के लिए बने प्रेरणा स्रोत

जगनी कामू बैगा ने अपनी शिक्षा में भी सफलता हासिल की है। उन्होंने बीए की डिग्री प्राप्त की है, जो उनके समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। पारंपरिक आदिवासी समाज में जहां लड़कियों की शिक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जाती थी, वहीं जगनी ने अपनी शिक्षा पूरी की।
 

Similar News