Logo

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में एक बार फिर भाजपा में गुटबाजी आखिरकार खुलकर सामने आ गई है। एक ओर जहां डिप्टी सीएम विजय शर्मा के खेमे से ईश्वरी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद‌ के लिए भाजपा के ही दो जिला सदस्य कैलाश चंद्रवंशी और रोशन दुबे आमने- सामने आ गए है। 

हालांकि, कुछ समय के लिए स्थिति इतनी कश्मकश थी की दोनों भाजपा नेताओं की जिद में चुनाव कराने की नौबत आ जाती। हालांकि, बाद में लंबे मान मनौव्वल के बाद आखिरकार रोशन दुबे ने अपना नामांकन वापस लेकर कैलाश चंद्रवंशी को समर्थन दिया और इस तरह कैलाश निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुए। 

14 में से 13 पर हुई बीजेपी की जीत 

दरअसल, कबीरधाम जिला पंचायत में कुल 14 में से 13 में बीजेपी की जीत हुई है और कांग्रेस को केवल एक सीट मिली है। इससे पहले से स्पष्ट था कि, बीजेपी के ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे। लेकिन संगठन में अध्यक्ष के नाम पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा के करीबी ईश्वरी साहू पर सहमति तो बन गई, पर उपाध्यक्ष पद के लिए खींच-तान की स्थिति निर्मित हुई।‌ जिसमें पंडरिया विधायक भावना बोहरा की टीम से रोशन दुबे ने नामांकन फार्म खरीदा और दावेदारी की। 

रोशन दुबे ने वापस लिया नामांकन 

इधर डिप्टी सीएम विजय शर्मा के एक और करीबी कैलाश चंद्रवंशी ने दावेदारी की। कुछ समय के लिए दोनों नेताओं ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया। हालांकि, फिर बाद में विधायक भावना बोहरा की टीम से रोशन दुबे ने नामांकन वापस लेकर कैलाश को समर्थन दिया और भारी कश्मकश और जद्दोजहद के बाद कैलाश चंद्रवंशी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।