कवर्धा में हुआ बड़ा सड़क हादसा : पिकअप वाहन पलटने से 50 लोग हुए घायल, दो लोगों की हुई मौत 

the injured were taken to hospital
X
घायलों को अस्पताल लेकर जाती एम्बुलेंस
कवर्धा जिले के पलानीपाट के पास पिकअप वाहन पलटने की वजह से 50 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सरोधा डेम के पास बड़ा हादसा हो गया है। जहां पलानीपाट के पास पिकअप वाहन पलटने की वजह से 50 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज में जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के पलानीपाट गांव के पास पिकअप वाहन पलटने की वजह से 50 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है। घायलों का अस्पताल में इलाज में जारी है। गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। ये सभी लोग एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और सिंघनपुरी से लोहारा चौथिया जा रहे थे।

बीते वर्ष पिकअप पलटने से गई थी 11 लोगों की जान

उल्लेखनीय है कि, बीते वर्ष 11 अगस्त को एक और बड़ा पिकअप हादसा हो गया था। जहां श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में 10 साल की एक बच्ची की पिकअप में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story