सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा नगर की मानसी देवांगन और अल्का सोनी ने एमिटी यूनिवर्सिटी में स्वर्ण और कांस्य पदक लेकर शहर का गौरव बढ़ाया है। दिक्षांत समारोह में छतीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथी के तौर पर मौजूद रहे। एमिटी यूनिवर्सिटी के समारोह में मानसी देवांगन, (गोल्ड मेडलिस्ट) रश्मि अग्रवाल, (सिल्वर मेडलिस्ट) और अल्का सोनी ने बीकॉम. आनर्स में ब्रॉन्ज मेडल लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर नगर खरोरा का गौरव बढ़ाया है।
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सूरज सोनी, श्रीमती शोभा सोनी की सुपुत्री अल्का सोनी ने एमिटी यूनिवर्सिटी के दिक्षांत समारोह में कांस्य पदक प्राप्त कर परिवार एवं नगर का गौरव बढ़ाया है। इस खुशी के अवसर पर परिवार के लोगों से अल्का बेटी ने आशीर्वाद लिया और नगर के लोगों ने बधाई दी और उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां बांटी। इस बार दिक्षांत समारोह जोर-शोर से रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि छतीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका थे।

मातृ भाषा की जानकारी होना बहुत जरूरी- रमेन डेकाका
र्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राज्य गीत 'अरपा पैरी' के धार और राष्ट्रीय गीत मनमोहक बैंड धुन से शुरू हुई। कार्यक्रम में पीयूष कान्त पांडेय ने साल भर के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ युनिवर्सिटी के वार्षिक लेखा - जोखा के साथ ही छात्रों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कार्य के विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेन डेका के द्वारा कोई भी कार्य को करने के लिए मातृ भाषा की जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे बात को लेकर प्रकाश डाले, क्योंकि जो भी व्यक्ति सपना अपने मातृ भाषा में देखता है ना की इंग्लिश में, सभी छात्रों को यह भी बताया की आपको अपनी संस्कार और माता पिता के दायित्वों को हमेशा ध्यान में रखकर कार्य करनी चाहिए। साथ ही अंत में समस्त छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अल्का को मिले और भी कई सर्टिफिकेट
अल्का बिटिया को अमेटी यूनिवर्शिटी के बी कॉम ऑनर्स में तीसरा स्थान मिला, वहीं उसे एक्सलेंट सर्टिफिकेट, इंटर पर्सनल स्किप व टर्म स्पिरिट सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया गया। अल्का को इस अवसर पर बधाई देने वालों और उज्जवल भविष्य की कामना करने वालों में मुख्य रूप से परिवार के सभी सदस्यों, चेम्बर ऑफ़ कामर्स खरोरा के अध्यक्ष एवं पत्रकार बंधु शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेटी के वाइस चांसलर पीयूष कांत पांडे और विशिष्टजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एमिटी युनिवर्सिटी के 2024 बैच के बीकॉम ऑनर्स, बीबीए और एमबीए के स्टूडेंट मौजूद रहे।