नगर पंचायत चुनाव : खरोरा में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, विधायक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की दी नसीहत 

नगर पंचायत चुनाव को लेकर खरोरा में भाजपा के द्वारा गुरू छाया भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। विधायक अनुज शर्मा और पुर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की नसीहत दी।;

Update:2025-02-06 19:09 IST
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक अनुज शर्माMLA Anuj Sharma addressing the workers
  • whatsapp icon

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा  में आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा के द्वारा गुरू छाया भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां विधायक अनुज शर्मा और पुर्व विधायक देवजी भाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित उक्त सम्मेलन में स्थानीय नेताओं एवं प्रत्याशीयों सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकजुट होकर चुनाव लड़ने एवं जीतने का संकल्प लिया गया। 

विधायक अनुज शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित हुए कहा कि, आप सभी के आशीर्वाद से राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार बनीं हैं। आपके आशीर्वाद से ही केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा हैं। देश के विकास के लिए दिल्ली से रायपुर तक भाजपा की कड़ी आप लोगों ने तय की हैं, उसे अब खरोरा तक जोड़ना हैं तभी खरोरा का सहीं विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि, सरकारी जमीन पर  जमाने वाले, अवैध कामो में लगे लोगों का संरक्षक करने वाले लोग इस बार चुनाव मैदान में हैं। ये लोग नगर की जनता को बहला फुसलाकर वोट मांग रहें हैं। अब ऐसे लोगों को सबक़ सिखाना आपकी ज़िम्मेदारी हैं। 
बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए करें मेहनत 

इस दौरान पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा कि, चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी कोई भी हो। लेकिन, हमें यह ध्यान रखना होगा कि, हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, जिसे जीत दिलाने के लिए हमें परिश्रम करना हैं। जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को बताना है, इससे हमारे प्रत्याशी को फ़ायदा मिलेगा। 


 

Similar News