धमतरी /जगदलपुर। दंतेवाड़ा से 1 सितंबर को अपहृत किया गया 6 माह का बच्चा धमतरी में बरामद किया गया है। अपहरण करने वाले मासूम को सड़क के किनारे छोड़कर भाग गए थे। बच्चे के हाथ पर एक टैग था, जिसमें लिखा था दंतेवाड़ा।
जानकारी के अनुसार, 20 दिन पहले दंतेवाड़ा से एक पांच माह के बच्चे का अपहरण हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, शुक्रवार के दोपहर केरेगांव पुलिस को ग्राम कुर्माझर मोड़ के पास एक बच्चे की लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां एक 5-6 माह का बच्चा पड़ा हुआ था। पुलिस तत्काल उसे अपनी सुरक्षा में लेकर जांच शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें...लोहारीडीह कांड में सीएम की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए कलेक्टर-एसपी
20 दिन पहले हुआ था अपहरण
बच्चे के पास एक पर्ची बरामद की गई, जिसमें दंतेवाड़ा लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि उक्त बच्चे का 20 दिन पहले दंतेवाड़ा से अपहरण हो गया था। केरेगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को लेकर कांकेर पहुंची। जहां बाल कल्याण समिति में काउंसिलिंग के बाद बच्चे को सुरक्षित बाल गृह कांकेर को सौंप दिया है।