Logo
पुराने झगड़े को लेकर बुजुर्ग पर चाकू से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चाकूबाजी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। पुराने झगड़े को लेकर बुजुर्ग पर चाकू से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले में पुराने झगड़े को लेकर एक युवक ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल बुजुर्ग का इलाज जारी है। 

पिछले महीने रायपुर में भी हुई थी चाकूबाजी 

वहीं पिछले महीने रायपुर में भी चाकूबाजी की घटना हुई थी। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अरविंद वर्मा ने संजय चंद्राकर पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर की है। बताया जा रहा है कि, संजय चंद्राकर अपने घर जा रहा था, तभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश अरविंद वर्मा उससे विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि, अरविंद वर्मा ने संजय चंद्राकर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे आंख और हाथ में गंभीर चोट आई है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

jindal steel jindal logo
5379487