बेलगाम दौड़ती रही बस : ट्रैफिक सिग्नल के पास हुआ ब्रेक फेल, कई गाड़ियों को रौंदा, एक की मौत, अनेक लोग गंभीर

इसरार अहमद- कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बस का ब्रेक फेल हो जाने से, ट्रैफिक सिग्नल पर कहर मच गया। कोंण्डागांव में शनिवार दोपहर 5 अप्रैल को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब बस्तर ट्रैवल्स की एक निजी यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया। दरअसल बसस्टैंड से नारायणपुर के लिए निकली बस जैसे ही जय स्तंभ चौक के ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर रेड सिग्नल पर खड़े बाइक सवारों को रौंद डाला।
कोंडागांव में ट्रैफिक सिग्नल पर बस्तर ट्रैवल्स बस का ब्रेक फेल हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई, कई लोग गंभीर रूप से घायल। @KondagaonDist #Chhattisgarh #RoadAccident @kondagaonpolice #Death pic.twitter.com/ZIgg43RxFv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 11, 2025
बता दे कि इस दुर्घटना में 5 बाइकसवारों को बस ने रौंदा है । इस हादसे में एक कि मौत और महिलाओं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और अचानक कंट्रोल खो बैठी, जिससे बाइक सवार संभल नहीं सके। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
स्कूली छात्रों से भरी बस और ट्रक में टक्कर
वहीं 20 जनवरी को कोंडागांव जिले में स्कूली छात्रों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे ने एक शिक्षक और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 12 छात्र- छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, अंबागढ़ चौकी जिले के शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चे बस्तर भ्रमण पर गए हुए थे। इसी बीच वापसी के दौरान यह भीषण सड़क हादसा हुआ है।

दरअसल, अंबागढ़ चौकी जिले के केवटटोला मिडील स्कूल के छात्र-छात्रा शनिवार को बस्तर भ्रमण पर निकले थे। भ्रमण से वापसी के दौरान कांकेर रोडवेज की बस कोंडागांव में बीती रात 1 बजे के लगभग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में बस ड्राइवर और प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS