नहर में गिरी पिकअप : एक शव बरामद, दो मासूम सहित 4 लापता

कोरबा जिले में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर के तेज बहाव में 5 लोग लापता हो गए। जिसमें से लापता एक महिला की लाश मिली। दो मासूम सहित 4 लापता हैं।;

Update:2025-04-14 10:36 IST
Korba Accident,  Chhattisgarh News In Hindi ,  Uncontrolled pickup fell into canal,  police
  • whatsapp icon

कोरबा । पड़ोसी जिले के सक्ती रेड़ा से लगभग 2 दर्जन लोग छड्ट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उरगा खरहरी आ रहे थे कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गयी। हादसे के होते ही मौके पर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। वाहन में सवार लगभग 19 लोग तैर कर नहर से सुरक्षित बाहर आ गए लेकिन 5 लोग लापता हो गए। आनन फानन में पुलिस की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर नहर में बहे  महिला और बच्चों की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही थी। देर शाम को एक महिला का शव पड़ोसी जिले से बरामद कर लिया गया है। जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। 

जानकारी के अनुसार,  पड़ोसी जिला सक्ती थाना बाराद्वार के ग्राम रेड़ा निवासी लगभग 25 लोग पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 7720 में सवार होकर रविवार की सुबह छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरहरी रवाना हुए थे। परिवार के लोग पिकअप के डाला में बैठकर उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी-जर्वे के पास सुबह लगभग 11.30 ग्राम मुकुंदपुर के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे तरफ बने नहर में जा गिरी।  

इतवारी बाई की मिली लाश 

हादसे के होते ही पिकअप वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई और किसी तरह परिवार के लोग नहर में तैर कर बाहर निकल पाये।  वहीं पिकअप में सवार ईतवारी बाई 60 वर्ष, तान्या साहू 8 वर्ष, नमन 2 वर्ष, मानमती कंवर 70 वर्ष और जामबाई कंवर 70 वर्ष नहर के तेज बहाव में बह गये। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी व उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी नगर सेना के गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुट गयी। घंटों मशक्कत के बाद शाम को पड़ोसी जिले सक्ती नगरदा नहर से लापता इतवारी बाई के लाश को जीरो पाइंट नहर से बरामद कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें... अनियंत्रित पिकअप नहर में गिरी : 2 बच्चे और 3 महिलाएं हुई लापता, चालक फरार 

ये सभी निकले सुरक्षित 

बताया जाता है कि,  पिकअप वाहन  में लगभग 25 लोग सवार थे। हादसे के होते ही लोगों में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना का सुखद पहलू रहा कि लगभग सभी ग्रामीणों को तैरना आता था जो पिकअप वाहन से बाहर आ गए और तैर कर सीधे नहर से बाहर आ गए। नहर से बाहर आए लोगों में मुख्य रूप से ग्राम रेडा निवासी संतोषी बाई 35 वर्ष, ज्वाला बाई 55 वर्ष, गणेश बाई 50 वर्ष, ममता बाई कंवर 26 साल, मेंम बाई 45 वर्ष, हरमती साहू 65 वर्ष, दयामती साहू 50 वर्ष, सुशीला कंवर 55 वर्ष, हरबचन कंवर 20 वर्ष, आकाश सिंह कंवर 14 वर्ष, विकास सिंह 13 वर्ष, तिलेश्वर 8 वर्ष, विद्या कंवर 18 वर्ष, नरेंद्र कंवर 12 वर्ष, हरिकिशन, प्रताप कुमार, अरविंद यादव, रजनी कंवर, दीपिका कंवर, चालक प्रहलाद दास 19 वर्ष शामिल हैं जो सभी लोग सुरक्षित बाहर आ चुके हैं।

जेसीबी और ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया बाहर
 
हादसे के होते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी। हादसे की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुटी रही तो वहीं नहर में डूबे पिकअप वाहन को निकालने की भी कवायद शुरू की गई। जहां उरगा से जेसीबी वाहन, ग्रामीणों के ट्रैक्टर वाहन को मंगाया गया और रस्सी खींचकर पिकअप वाहन को किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन पिकअप वाहन में किसी का भी कुछ पता नहीं चल पाया। 

Similar News