प्रत्याशी की हार के बाद एक्शन में भाजपा : तीन सदस्यीय टीम का किया गठन, कमेटी करेगी हार की समीक्षा

कोरबा नगर निगम में बगावत के चलते बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। हार की समीक्षा के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।;

Update: 2025-03-11 10:40 GMT
BJPs flag
बीजेपी का झंडा
  • whatsapp icon

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम में बगावत के चलते बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। हार की समीक्षा के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम की अगुवाई गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। यह टीम सात दिनों के भीतर अपना जवाब पार्टी को प्रस्तुत करेगी। वहीं भाजपा पार्षद नूतन सिंह ठाकुर के पक्ष में मीडिया में बयान देने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। 

BJP issued notice
बीजेपी ने जारी की नोटिस 

उल्लेखनीय है कि, कोरबा में नगर निगम सभापति चुनाव में भाजपा की ओर से अधिकृत उम्मीदवार तब पराजित हो गया था, जब यहां भाजपा काफी मजबूत थी। संगठन को दरकिनार कर भाजपा के ही एक प्रत्याशी ने बगावत की और फॉर्म भर दिया। चुनाव में उसे 15 वोट से जीत मिली। लेकिन कहा जा रहा है कि, चुनाव में भाजपा ने ही भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया।

11 फरवरी को हुए थे चुनाव 

दरसअल, 11 फरवरी को नगर निगम कोरबा के चुनाव हुए थे। जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित हुए भाजपा की संजू देवी राजपूत महापौर निर्वाचित हुई जबकि, 45 वार्ड से इसी पार्टी के पार्षद जीतकर आये। इससे कहा जा रहा था कि, सभापति चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को बड़ी आसानी से जीत मिल जाएगी। सभापति के लिए कोरबा से कई पार्षदो ने दावा किया। पर्यवेक्षक से लेकर मंत्रियों तक बात पहुंची फिर भी सहमति नहीं बन सकी। पार्टी कार्यालय दीनदयाल कुंज में काफी मशक्कत के बाद भाजपा संगठन ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि  अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा के बावजूद भाजपा पार्षद नूतन सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया। 

Similar News