ट्रेलर में लगी आग : ड्राइवर ने केबिन से कूदकर बचाई अपनी जान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

उमेश यादव- कोरबा। जिंदगी दोबारा मिलन संभव नहीं है इसलिए आगजनी की एक घटना के दौरान जान बचाने के लिए ड्राइवर ने वाहन के केबिन से तत्काल छलांग लगा दी। क्योंकि देर करने का मतलब था अपने आप को बड़ी जोखिम में झोंकना। घटना की जानकारी मिलने पर वहां पर मालिक पहुंचा और उसके बाद आगजनी पर नियंत्रण को लेकर कोशिश की गई।
कोरबा जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मानिकपुर कॉल साइडिंग के पास एक ट्रेलर में आग लग गई। ड्राइवर ने केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई है. @KorbaDist #Chhattisgarh #fire pic.twitter.com/nVNgn2CQhH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 23, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के नजदीक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मानिकपुर कॉल साइडिंग के पास आज यह घटना हुई। यहां पर कोयला डंप करने के दौरान एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि, ट्रेलर खदान से कोयला लेकर आया गया था और इसे साइडिंग पर डंप किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। इसके बाद चालक ने तत्काल नीचे छलांग लगा गई। जिससे उसकी जान बच गई।
इसे भी पढ़ें... नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : सड़क के नीचे छुपा रखा था मौत का सामान, जवानों ने वहीं किया विस्फोट, देखिए VIDEO
केबिन पूरी तरह जलकर खाक
आग की लपटे इतना तेज था कि, हादसे को बड़ा स्वरूप मिलना तय माना जा रहा था। इस घटना में वहां का केबिन पूरी तरह से खाक हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस चौकी और फायर ब्रिगेड की टीम, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS