अवैध कब्जे को पुलिस का संरक्षण : रास्ते पर बना दी बाउंड्रीवॉल, शिकायत करने पर दरोगा ने बुजुर्ग को धमकाया 

Boundary wall built on the road
X
रास्ते पर बना दी बॉउंड्रीवाल
कोरबा जिले में दरोगा ने 75 साल के बुजुर्ग से गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग से गाली- गलौच की है। 

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दरोगा ने 75 साल के बुजुर्ग से गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। रिसदी वार्ड में नगर निगम की प्रस्तावित योजना वाले क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने के साथ निर्माण गया है। वर्षों से जिस रास्ते पर सामान्य आवाजाही होती रही, उस पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई। जब दानी शर्मा ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उन्हें ही उल्टे धमकाया। इस दौरान वार्ड के पार्षद अजय गोंड भी मौजूद थे।

नगर पालिका निगम कार्यालय साकेत भवन के सामने से होकर यह कार्यालय तहसील की तरफ जाता है। जहां पर बिगिनडाभार इलाके में तीन दिन पहले मुख्य मार्ग पर इस बाउंड्री वॉल का निर्माण कर पुराने रास्ते को बंद कर दिया गया। हरिशंकर अग्रवाल और उनके पुत्र के द्वारा इस काम को किए जाने की जानकारी मिली है।

इसे भी पढ़ें... अमाड़ में मुठभेड़ : घने जंगलों की ओट लेकर भाग निकले नक्सली, एक राइफल और नक्सल साहित्य बरामद

पीड़ित ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

दानी शर्मा ने बताया कि, मौके पर इस प्रकार के कार्यों को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई तो इसे अनसुना कर दिया गया। पार्षद अजय ने पुलिस के हस्तक्षेप को लेकर एतराज जताया और कहा कि, यह मामला तो क्षेत्राधिकार से अलग है। मौके पर हरिशंकर की 35 डिसमिल जमीन है जबकि 58 डेसिमल पर अवैध कब्जा किया गया है और जहां पर पक्की सड़क बनाने की योजना निगम ने प्रस्तावित कर रखी है उसे दबाया जा रहा है। रामपुर पुलिस के निरीक्षक और एएसआई के द्वारा इस मामले में उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की और कार्रवाई की मांग की है.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story