पाली हत्याकांड पर बीजेपी का एक्शन : गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने मंडल अध्यक्ष को प्राथमिक सदस्यता से किया निष्काषित
कोरबा के पाली हत्याकांड मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीजेपी ने एक्शन लेते हुए पाली मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह को प्राथमिक सदस्य से हटा दिया है।;
By : रमन द्विवेदी
Update:2025-03-30 13:50 IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के पाली हत्याकांड मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीजेपी ने एक्शन लेते हुए पाली मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह को प्राथमिक सदस्य से हटा दिया है। दरसअल, बीती रात खदान में वर्चस्व की लड़ाई में ट्रांसपोर्टर की जान चली गई थी। इसके साथ ही मंडल महामंत्री विवेक कौशल को भी हटा दिया गया है। किरण देव सिंह की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री ने हटाया है।
