सनकी पति की करतूत : पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, पीड़िता की हालत गंभीर 

कोरबा में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को जिन्दा जला दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने महिला को झुलसी हुई हालत में देखी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ;

Update:2025-02-20 14:14 IST
Katghora police , Korba News, Chhattisgarh News in hindi,  Crime news
  • whatsapp icon

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को जिन्दा जला दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने महिला को झुलसी हुई हालत में देखी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।  पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 50 वर्षीय गोपाल अग्रवाल है। वह ग्राम ढेलवाडीह का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, बुधवार की देर रात गोपाल अपनी पत्नी  भावना को पुराने सीईसीएल कॉलोनी ले गया। वहीं दुर्गा पंडाल के पास उसने अपनी पत्नी पर  पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया। गुरूवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें महिला गंभीर हालत में झुलसी हुई देखी। 

इसे भी पढ़ें... तेज रफ्तार का कहर : बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा

आरोपी पति गिरफ्तार 

इसके बाद राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को घटनास्थल के पास से चले हुए चप्पल, माचिस ज्वलनशील पदार्थ की खाली बोतल बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Similar News