छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से मौत : कोरिया में 51 साल की महिला की मौत, मनेंद्रगढ़ का 68 वर्षीय बुजुर्ग भी पीड़ित

रविकांत सिंह राजपूत- कोरिया। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को कोरिया जिले की निवासी एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। वहीं कोरिया के पड़ोसी जिले मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर के चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी बुजुर्ग का इलाज बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरिया के पंडोपारा निवासी कॉलरीकर्मी की 51 वर्षीय पत्नी धनेश्वरी बाई को सर्दी- खांसी के साथ तेज बुखार आने पर वायरल फीवर का इलाज किया जा रहा था। ज्यादा कफ बनने और कमजोरी के कारण महिला को जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में सुधार होते नहीं देख डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे 4 अगस्त को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण को देखते हुए इसकी जांच की गई तो पुष्टि हुई। इसके बाद उपचार नए सिरे से शुरू हुआ, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
स्वाइन फ्लू संक्रामक रोग, निकाली जाएगी ट्रैवल हिस्ट्री
कोरिया जिले के सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर ने बताया कि, महिला वैटिंलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर थी। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। स्वाइन फ्लू संक्रामक है। इस कारण संपर्क में आने वालों की भी जांच की जाएगी। वहीं चिरमिरी के हल्दीबाड़ी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग नरेश चंद्र शाह को 7 अगस्त को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS