छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा : कोयले से लदी मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे, आवागमन बाधित 

Goods train derailed and coal spread all around
X
पटरी से उतरी मालगाड़ी और चारों तरफ फैला कोयला
बिलासपुर कटनी रेल रूट पर हुए रेल हादसे में कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 17 डिब्बे पलट गए हैं। मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। बिलासपुर कटनी रेल रूट पर हुए रेल हादसे में कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 17 डिब्बे पलट गए हैं। मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। इस हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंबे क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। अप और डाउन दोनों रूट का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस हादसे में रेलवे को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर निकलकर सामने नहीं आई है।

Goods train derailed and coal spread all around
पटरी से उतरी मालगाड़ी

महासमुंद में भी वंदे भारत ट्रेन पर किया गया था पथराव

महासमुंद जिले में वन्दे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसके कारण ट्रेन के तीन कोच के शीशों में दरार आ गई है। वहीं इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक कांग्रेस नेता का भाई है। यह घटना बागबाहरा रेलवे स्टेशन की है। जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां से गुजरने वाली वन्दे भारत ट्रेन के पर पथराव कर दिया। जिसके चलते ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में में दरार आ गई है। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बागबाहरा के ही रहने वाले हैं। रेलवे पुलिस (RPF) ने रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को रेलवे कोर्ट मे पेश करेगी।

मौके पर मौजूद रेलवेकर्मी
मौके पर मौजूद रेलवेकर्मी

पत्थरबाजों में कांग्रेस नेता का भाई भी शामिल

रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी के आरोपियों में शिव कुमार बघेल, देवेन्द्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव शामिल हैं। इनमें शिव कुमार बघेल यूथ कांग्रेस के खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल का भाई बताया गया है।

इसे भी पढ़ें... ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश : हार्डवेयर व्यापारी को लगाया था 10 लाख का चूना, दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story