युवक की क्रूरता: बैल घर में घुसा तो मार दिया फर्सी, लोगों ने इलाज किया और पुलिस पर शिकायत दर्ज कराई

kota, incident, shames humanity, Bull injured, attacking sickle, action against youth, chhattisgarh news
X
घायल बैल का इलाज करते हुए लोग।
कोटा नगर के कोटसागर पारा में एक युवक ने फर्सी से हमला कर बैल को घायल कर दिया। फर्सी घायल बैल के शरीर में ही फंसा रहा। इस मामले में कोटा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोटा नगर के कोट सागर पारा में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक बैल को एक युवक ने फर्सी से बेरहमी से मारकर घायल कर दिया है। यह पूरा मामला कोटा नगर के कोट सागर पारा वार्ड नं. 13 का है।

जानकारी के मुताबिक कोटसागर पारा निवासी हरीश कुमार साहू का बैल चरते-चरते मुहल्ले के किशोर बंसल के घर में घुस गया और कुछ उनके यहां के कुछ सामान को खा गया जिससे नाराज होकर किशोर बंसल ने फर्सी से बैल पर वार कर दिया। बता दे कि फर्सी घायल बैल के शरीर में ही फंसा रहा। जिसे देख बैल मालिक व स्थानीय लोगों ने कोटा थाना की आपातकाल डायल 112 को कॉल करके पूरी घटना की सूचना दी। डायल 112 घटना स्थल पर पहुंचकर किशोर बंसल को कोटा थाना ले गई।

Accused youth
आरोपी किशोर बंसल

युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
कोटा पुलिस ने किशोर बंसल पिता महेश बंसल उम्र 24 वर्ष निवासी कोट सागर पारा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत धारा 11, छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिनियम 2004 की धारा 4, 10 और धारा 325 के तहत केस दर्ज कर लिया है। घायल बैल का पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया है। वार्ड वासियों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story