प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा  जिले के कोटा में स्वामी विवेकानन्द के जयंती पर ABVP द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जहां प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोटा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। वर्ष 2017 में 151 फिट, 2018 में 211 फिट, वर्ष 2019 में 301 फिट इसी क्रम में इस वर्ष 1513 फीट लम्बे लक्ष्य के साथ विशाल राष्ट्रध्वज अमर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 

नगर में दो किमी. करगी रोड रेल्वे स्टेशन से हृदय स्थल होते हुए जय स्तंभ नाका चौक तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। मार्ग पर समस्त जाति के व सभी धर्म के लोगो द्वारा पुष्प वर्षा करते नजर आए। यह यात्रा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रैली जय स्तंभ चौक पर पहुँची। रैली जय स्तंभ नाका चौक पहुँच ने के बाद अधिवेशन व वन्दे मातरम् गीत के साथ समापन किया गया। 

कई लोगों ने लिया हिस्सा 

विशाल राष्ट्रध्वज अमर तिरंगा रैली में नर्सिंग स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र- छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।