रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर- दुर्ग रोड पर कुम्हारी में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया है। जहां केडिया डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घायलों से मिलने के लिए सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को एम्स पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से भी बातचीत की।

मिडिया से बातचीत करते हुए सीएम श्री साय ने कहा कि, मेरी जानकारी के अनुसार मृतक परिवारों को कंपनी की तरफ से 10- 10 लाख दिया जा रहा है। पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को कंपनी नौकरी देगी। वहीं घायलों इलाज सरकार और कंपनी करवा रही है। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी और दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा। 

डिप्टी सीएम साव बोले- कुम्हारी की घटना दुःखद, घायलों की मदद में जुटा प्रशासन 

कुम्हारी की घटना पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, कुम्हारी की घटना बड़ी दुःखद हैं और घायलों की हरसंभव मदद में प्रशासन जुटा हुआ है। मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित कंपनी और शासन की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी।