दोस्त ने की दोस्त की हत्या : होली पार्टी के लिए महानदी किनारे गये थे दोनों, विवाद होने पर कर दिया मर्डर 

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
धमतरी जिले के करेली बड़ी चौकी अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने चाकू मारकर दोस्त की हत्या कर दी। ये होली पार्टी मनाने के लिए महानदी किनारे गये थे। 

यशवंत गंजीर- कुरुद। धमतरी जिले के करेली बड़ी चौकी अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने चाकू मारकर दोस्त की हत्या कर दी। ये होली पार्टी मनाने के लिए महानदी किनारे गये थे। आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी में हत्या की धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को तकरीबन 3 बजे मृतक लोचन निषाद पिता व्यास निषाद उम्र 19 वर्ष अपने अन्य साथियो के साथ पार्टी मनाने के लिए नवागांव महानदी किनारे आये थे खाना बनाकर खा रहे थे उसी समय आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव पिता स्व. कृपाराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष साकिन वार्ड नं. 19 गोबरा नयापारा थाना गोबरा नयापारा भी आया और साथ में खाना खाया आरोपी द्वारा पूर्व रंजिश के चलते अपने पास रखे धारदार चाकु से मृतक के बायें सिने में चोट पहुंचाकर प्राणघातक हमला किया जिससे मृतक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story